गुरुवार, 12 फ़रवरी 2015

वर्षा की पांच कवितायें




‘वर्षा’ की कविताएँ इस दुनिया को मुकम्मल बनाने के प्रयास की कवितायें हैं, जो अपनी अज्ञानताओं, मूर्खताओं और अहंकारों के कारण जानती ही नहीं है, कि वह एक पाँव पर लड़खड़ाते हुए घिसट रही है | इस उम्मीद के साथ कि यह आवाज इस दुनिया को दोनों पैरों पर चलना सिखाने में मददगार हो, हम प्रस्तुत करते हैं .....



      
     सिताब दियारा ब्लॉग पर आज युवा कवयित्री ‘वर्षा’ की कवितायें




1

हम  सब हड़ताल पर हैं

--

हम  सब स्त्रियां हड़ताल पर हैं
हमारी बात हो गई है
नदियां नहीं बहेंगी
हवा भी नहीं चलेगी
नदियां भी हड़ताल पर हैं, हवा भी
ज़ाहिर है हमारी हड़ताल तक कोई खुश्बू नहीं मिलेगी
फूलों-तितलियों से समझौता हो गया है
वे भी हमारे साथ हड़ताल में शामिल हैं
और अग्नि ने तो धधक कर कहा है
वो चूल्हे में नहीं आएंगी
सिर्फ मोमबत्तियों की लौ बन जलेंगी
वो भी हड़ताल पर हैं, हमारे साथ
एक मुर्दा गंधहीन-बहावविहीन
जियो तुम बलात्कारियों
तुम्हारी सृष्टि ऐसी ही होनी चाहिए
तुम्हे ख़ुश्बू से हमेशा-हमेशा के लिए महरूम कर देना चाहिए
ताजी हवा-ताजा पानी
तुम्हारे हिस्से न आने पाए
तुम निवाला बनाओ अग्नि वो भोजन न पकाए
तुम्हारे लिए ऐसी सज़ा की मांग करती हैं
*




2
एक सुंदर कविता से गुजरते हुए
-

एक सुंदर कविता से गुजरते हुए
ठिठककर रुक गए मेरे पांव
देखा पीछे छोड़ आई
खून के पंजों के निशान
हथेलियां चू रही थीं टप-टप
मेरे ही लहू में सराबोर थी मेरी देह
मुझे हांफते देख रहे थे कितने चेहरे
कई मेरे अपने, कई अजनबी
फुसफुसाहटों से भर गई थी हवा
भय से भरी कितनी जोड़ी आंखें चिपक गईं थी दीवार पर
एक सुंदर दुनिया से इतनी जघन्य विदाई
क्या थी इसकी हक़दार मैं
जाते हुए सोचा मैंने
बुदबुदा रही थी अभी वो कविता
जिसे लिखा नहीं मैंने
जो अब नहीं लिखी जाएगी
अब तो बचेगी सिर्फ एक पुलिसिया रपट
मेरी मौत का विवरण देती हुई
वो भी तोड़-मरोड़ के
पड़ोसी-रिश्तेदार सहम कर देखेंगे अपनी मासूम बेटियों को
मेरे हिस्से की ख़ुशियां, मेरे हिस्से की कविताएं
छोड़ जाती हूं
तुम-तुम-तुम...तुम सब के लिए
*


3
छोटे शहरों की निरुपमाएं
.

उदास न होना
छोटे शहरों की निरुपमाएं
तुम्हारी रिपोर्ट नहीं न्यूज़ चैनलों पर
अख़बार में भी तुम्हारी ख़बर नहीं
लड़ी जा रही है एक निरुपमा की जंग
मारी गई बेरहमी से जो
कर दी गई लहुलुहान
मीडिया ढूंढ़ रहा है उसके क़ातिलों को
कौन होंगे वो
हाई प्रोफाइल मर्डर मिस्ट्री
सबको है बहुत पसंद
सब जानना चाहते हैं राज़
उसी रोज आई थीं ख़बरें और भी
मारी गईं थीं निरुपमाएं उसी रोज और भी
हुईं थीं लहुलुहान
वो छोटे शहरों-गांवों की निरुपमाएं
फेंक दी जाती हैं कहीं भी
थानों पर भी उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं
भगा दिए जाते हैं उनके मां-बाप
उनकी कहानियों में नहीं किसी की दिलचस्पी
बस माएं करती हैं विलाप
मीडिया ख़ूबसूरती को कवरेज देता है
मरने के बाद भी ?
*

4
एक दिन पता चलता है
.

एक दिन पता चलता है
पिछली सारी लड़ाईयां बेमानी थीं
हमने बनायी थी जो नफ़रत की दीवारें
वक़्त की आंधी में कब की ढह चुकी होती है
एक दिन पता चलता है
हम फिर से मिलाना चाहते थे हाथ
गले मिलकर पीठ थपथपाना चाहते थे
पाट देना चाहते थे सारी दरारें
और बिना बात किए गिले-शिकवों पर
साथ आगे बढ़ जाना चाहते थे
हम साथ बैठकर पीना चाहते थे
दरअसल एक प्याली चाय
हम उड़ाना चाहते थे
शर्मा सर की हंसी साथ-साथ
पड़ोसी की निंदा का मज़ा उठाना चाहते थे
एक दिन पता चलता है
हमने खो दिये कितने दिन-महीने-साल
नफरत की दीवार मज़बूत बनाने में
बस एक पल अचानक आया चुपके से
तोड़ दी सारी ख़ामोशी
छंट गया कुहासा
हम पूछने लगे एकदूसरे का हालचाल
हाथ मिलाया, बातें की
एक दिन ऐसा आएगा
खत्म हो जाएंगे सारे युद्ध
जम्मू-कश्मीर,भारत-पाकिस्तान
इज़राइल-फीलिस्तीन, अमेरिका-इराक के बीच
गोल मेज़ के किनारे बैठकर
सब चिंता करेंगे
धरती पर ज्यादा से ज्यादा
पेड़ उगाने की
हरियाली लाने की
एक दिन जरूरी जाना जाएगा ये
*



*
5  
जो जन्म लेने से पहले मार दी गईं
.
कुछ और नहीं तो चलिए
शर्मिंदा हो लेते हैं
उन बेटियों के लिए
जिन्हें हमने जन्म नहीं लेने दिया
या फेंक दिया, छोड़ दिया, कत्ल कर दिया
शुक्रगुजार हो लेते हैं उनके लिए
उन्होंने हमें इंसान होने का मौका तो दिया था
वो सभी लड़कियां
जिन्हें मौका नहीं मिल पाया
हवा में हिरनी सी कुलांचे भरने का
चॉकलेट-टॉफियां खाने का
गुड़ियों संग खेलने
किताबों संग बतियाने का
उन मृत बच्चियों की पुकार
बेटियों को जनम देनेवाली
उन मृत माओं की चीखें
हवा की सरसराहट में घुलमिल गई हैं
सुनो ग़ौर से सुनायी देंगी
जो चुप कर दी गईं बोलने से पहले ही
उनकी बचपन की कविताएं
ट्विंकल-ट्विंकल लिटिल स्टार
बलपूर्वक रोक दिया गया
जिनके जन्म लेने को
ओ पिंकी, स्वीटी, गुड़िया, प्रिया
तुम होती तो कितना अच्छा होता
तुम्हारे हिस्से का प्यार
चलो फेंक देते हैं बागीचों में फूल बनाकर
फूलों के उपर तितलियां उड़ाकर






परिचय और संपर्क

वर्षा

विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में रचनाएं प्रकाशित
सम्प्रति – पत्रकारिता से जुड़ाव



गुरुवार, 5 फ़रवरी 2015

वंदना शुक्ला के उपन्यास 'किस्सों के कोलाज' का एक अंश

       




       सिताब दियारा ब्लॉग पर प्रस्तुत है ‘वंदना शुक्ला’ के उपन्यास
                    ‘किस्सों के कोलाज’ का यह अंश

                       पांचवा किस्सा    


मै चला जा रहा था एक अनजान से रास्ते पर निहायत नामालूम सडकों पर से होता हुआ | मै इस वक़्त मनुष्य के जीवन की आदिम अवस्था में था बिलकुल एक खानाबदोश जिसे खुद नहीं मालूम कि उसका अगला ठिकाना कहाँ होगा ?वैसे भी एक किस्सागो और खानाबदोश में बहुत कम फर्क होता है |उम्मीद से लम्बी खुरदुरी सडकें |इर्द गिर्द कहीं सरसब्ज़ व् शादाब खेत ..सुन्दर बाग़ात..| हाडतोड़ जाड़ा , धूसर बेरंग ऊंघता आकाश, हर चीज़ अपने में धुंधलाहट लपेटे हुए कहीं जंगल,कहीं गाडी हरियाली , कहीं इमारतों की भीड़ जिनकी चिमनियों से मटमैला गाढा धुआं बलखाता हुआ निकल रहा था |मैं सचमुच बहुत थका हुआ था और भूखा भी उससे कम नहीं ...और तभी मैंने ये जाना कि अकेले होने से भूखा होना बेहतर है |

तब मुझे याद आई उस बुद्धिजीवियों के देस की ...जो उस दुकान वाले आदमी ने मुझे बताया था और मैं अपने किस्सों की पोटली लिए चल पड़ा उस दिशा में लडकी की गीली स्मृति मेरे किस्सों की गठरी में सबसे ज्यादा भारी थी |उस वक़्त मुझे महसूस हुआ कि कुछ चीज़ें खो जाने के बाद अधिक बोझिल हो जाती हैं जीवन में कुछ दिन खुशियों भरे पा लेना भी तो चमत्कार से कम नहीं होता ?पता नहीं वो लडकी की याद थी या मेरे प्रायश्चित जिनकी अँधेरी सुरंग में मै प्रवेश कर रहा था या शायद लडकी अपनी ख़ूबसूरत आँखों की घनी बरौनियाँ झुकाकर मुस्कुरा रही थी |मेरा शरीर रोमांच से भर गया | मै चलता गया चलता गया उसकी यादें जो मेरी उदासी के घुप्प अँधेरे में लालटेन लिए मेरे आगे आगे चल रही थीं |मेरे किरमिच के जूते घिस गए तलवे धुप में सुलगने लगे पर मै चलता गया |मेरे बाल दाड़ी और नाख़ून बढ़ गए मुझे खुद से कोफ़्त होने लगी |सडकें युगों से लम्बी थीं |रास्ते के जंगल में लगे शहतूत, आंवले, अमरुद जैसे पेड़ों के फल खाकर मै अपना पेट भरता और किसी भी पेड़ के नीचे पोटली सर के नीचे रखकर सो जाता और आखिरकार मै वहां पहुँच ही गया |वहां के लोगों की पोशाकें कुछ अलग किस्म की थीं |लम्बे कुरते और पाजामे कंधे पर झोला और चेहरा बालों से भरा हुआ |कुछ लोग नदी किनारे बैठे नदी पहाड़ों व् आसमान में उड़ते पक्षियों की तरफ एकटक देख रहे थे और फिर कुछ लिख रहे थे |मैंने अपना किस्सों का झोला टटोला शायद इन्हें पक्षियों या बारिश के किस्सों की ज़रुरत है मै किनारे बैठकर उन्हें ध्यान से देखने लगा |मुझे प्यास लगी थी जब तक मैंने अंजुली में नदी से भरकर पानी पीया वो मनुष्य गायब हो गए |

‘यहाँ के लोगों के पास वक़्त की बहुत कमी है |ये मेरी पहली राय थी इस देश के नागरिकों के बारे में  |मैंने अपने छोटे किस्सों को गठरी में ऊपर की तरफ सहेजकर रख लिया |

मैं थककर निढाल हो चुका था |मैंने देखा कुछ दूरी पर एक समूह में लोग खड़े हुए कुछ चर्चा कर रहे थे |मैं उनके पास गया ...मैंने कहा

‘’जनाब ...दूर देस से आया हूँ |मै किस्सागो हूँ ...किस्से बेचता हूँ | क्या आप खरीदेंगे मेरे किस्से ?हलाकि मै बहुत भूखा था और उनसे घिघियाकर अपनी हालत बयान और किस्सा खरीदने का अनुरोध करना चाहता था| मुझे यकीन था कि मेरी हालत पर वो पिघल जाते और कुछ भोजन की व्यवस्था करा देते लेकिन मैं भीख से नफरत करता था ..अपनी पुश्तैनी खुद्दारी का क्या करूँ बताइए जो वक़्त-बेवक्त कहीं भी ढीठ बालक की तरह अड़ जाती थी !वो लोग कुछ देर मुझे घूरते रहे उन्होंने मुझे ऊपर से नीचे तक देखा ...अब मुझे इस प्रतिक्रिया की आदत हो चुकी थी |

‘’ठीक है खरीद सकते हैं ‘’उनमे से सबसे बुजुर्ग आदमी ने कहा

मैंने देर से बचाई अपनी अधूरी सांसें पूरी कीं और दबोची हुई भूख को ज़रा खुला छोड़ दिया |
निस्संदेह तुम हमारी ही बिरादरी के हो |हम लिखते हैं तुम उन्हें कहते हो बस विधा का ही फर्क है श्रीमान |बुजुर्गवार ने कहा

’बिलकुल सही जगह पहुंचे हो बरखुरदार’’ इधर मेरे मन ने मुझे शाबाशी दी |कृतज्ञता से मेरे कंधे ज़रा और झुक गए

उन साहित्य शिरोमणि अनुभव जिनकी देह से टप टप चू रहा था ने जेब से एक गुडमुडी किया हुआ मैला कुचैला सा रुमाल निकाला |उसे खोला |उसमे से खुशबूदार मसाले का एक पान निकाला ‘’आप खायेंगे श्रीमान ‘’ उन्होंने पान आगे बढाते हुए अति विनम्रता से मुझसे पूछा

जी नहीं ..धन्यवाद मैंने कहा |उन्होंने पान की गिलौरी अपने मुहं में भर ली |और रुमाल गुडीमुडी करके फिर जेब में रख लिया |दौनों हथेलियों को एक दुसरे से रगडा |फिर बोले ’’हाँ तो हम कहाँ थे?’’

‘’ये किस्सा बेचते हैं सर ‘’ एक शिष्य टाईप व्यक्ति ने अत्यंत ही अनुग्रह से उन्हें याद दिलाया
हाँ हाँ तो श्रीमान वैसे आपके साहित्य रचने का उद्देश्य क्या है?

साहित्य शब्द मेरे लिए उतना ही आक्रान्तक और नया था जितना उद्देश्य |

मुझे असमंजित  भाव-मुद्रा में देख उन्होंने कहा

‘’हमारा तात्पर्य कौन सी विचारधारा के किस्से हैं आपके पास? मार्क्सवादी या दक्षिण पंथी ?प्रगतिशील किस्सागो हो या जनवादी ?प्रेमचन्द से प्रभावित हो या अज्ञेय से ?उनमे से एक ने जिसके चेहरे पर सयानेपन का तेज़ दिपदिपा रहा था कहा

ये क्या होता है जनाब... हम तो केवल जीवनधारा समझते हैं |विचारधारा का तो मतलब भी नहीं जानते सरकार |हम तो बस यूँ ही सुने सुनाये किस्से  ....

अरे आप कैसे किस्सागो हैं भाई ?विचारधारा का मतलब तक नहीं जानते ?

मैं आत्म ग्लानी से बुझा सा आँखों से ज़मीन खोदने लगा

बिना विचारधारा के आखिर जिंदा कैसे हैं आप और क्यूँ ?उनके चेहरे पर हिकारत के भाव देखकर मेरी रही सही आशा भी टूटती दिखाई देने लगी |

मै फिर मुहं बाए उनकी और देखता रह गया | काश पहले पता होता कि जीवन में इस प्रश्न से भी दो चार होना पड़ेगा तो दादी से बचपने में ही पूछ लिया होता विचारधारा का मतलब ..वही तो हैं मेरी सबसे पहली गुरु थीं ...किस्सों की खदान मेरी दादी ..दुनियां की सबसे बड़ी किस्सागो...

अचानक उन साहित्य मनीषियों में से एक स्वर फिर गूंजा

चलो कोई बात नहीं ...कई लेखक भी सौन्दर्य बोध को विचारधारा से ज्यादा महत्वपूर्ण मानते हैं वैसे भी सोवियत संघ के टूटने के बाद अब तो विचारधाराओं की चौखटें भी तड़क रही हैं |अमेरिकी विद्वानों ने तो इस दौर को एंड ऑफ़ आईडीयोलोजी तक कह ही दिया है!.....

अच्छा ठीक है (एक पांडित्य पीड़ित ने कहा )-....तो ये बताइए कि किर्केगाद और एलेन की तरह आप आस्थावादी दार्शनिक हैं अथवा  सार्त्र कामू की तरह अनीश्वरवादी ?फेंटेसी या यथार्थवादी ...कवी भी हैं साथ में तो छायावादी हैं या मुक्त छंद की कवितायेँ लिखते हैं ? ये तो पता ही होगा कि आज के ज़माने में लेखक सिर्फ एक विधा का खूंटा पकड लेखक नहीं बन सकता |वो कवी/कथाकार /आलोचक/निबंधकार/दार्शनिक/प्रकाशक/संपादक/ आत्मकथाकार यानी अगड़म-बगड़म अल्लम वल्लम सब का कॉकटेल होता है ...नहीं तो टुच्चा लेखक कहाता है 

मैं किंकर्तव्य विमूढ़ता की हदों को लांघता भोंचक ...

लगता है ये महाशय आधुनिकता और विकास का ककहरा भी नहीं जाते ...अरे श्रीमान आपने बाजारवाद,ग्लोबल कल्चर ,विश्व ग्राम,यानी ग्लोबल विलेज जैसे नाम सुने हैं ?दूसरा स्वर मेरे कानों में आकर गिरा

उनके उलाहने मूर्खता बन मेरे चेहरे से टप टप निचुड़ रहे थे

अब मुझसे प्रश्न कर्ता खीझ गया बोला -अरे भाई कोई तो विषय होते होंगे तुम्हारे किस्सों के ...कोई ख़ास जैसे वामपंथी आन्दोलन,स्त्रियों पर अत्याचार के ,सर्वहारा वर्ग और दलितों की दुर्दशा के साहित्यिक संगठनों या फिर राजनैतिक अव्यवस्थाओं के ,पर्यावरण,भूमंडलीकरण और उसका प्रभाव या निखालिस प्रेम के किस्से |जैसे इन दिनों यहाँ दलितों ,स्त्री विमर्शों ,पर्यावरण ,के किस्से खूब बिकाऊ हैं ऊँची कीमत में बिक रहे हैं| बड़े बड़े सम्मान पा रहे हैं फिर तुम जैसे दलित साहित्यकारों को तो आजकल ख़ास नोटिस किया जाता है |

‘’जनाब ..हम आदमी की नहीं किस्सागों की संतानें हैं और किस्सों का कोई मज़हब कोई जात नहीं होती |हम लोग मेहनत करते हैं अपने किसान भाइयों,और अन्य पेशेवर लोगों का सहयोग करते हैं और किस्सागोई तो मुख्य पेशा है ही हमारा !

ठीक है ठीक है कोई बात नहीं आजकल साहित्य में जाती के अलावा और भी कई ज्वलंत मुद्दे हैं’’उस आदमी ने माहौल को शांत करने के लिए एक वाक्य जड़ा |

.मुझे लग रहा था जैसे मै किसी पौराणिक हडप्पा मोहनजोदड़ो जैसी गुफाई सभ्यता से सीधा यहाँ आ गया हूँ और मेरे और इनके बीच में हजारों युगों का अंतराल है |

‘लगता है अभी तक महाभारत रामायण काल के झाड पर ही अटके हुए हो श्रीमान ‘ एक आदमी ने मखौल किया

तो उस काल को फोलो करने में बुराई ही क्या है ? (एक बुजुर्ग, बकरी कट दाढ़ी होठ पान से रंगे हुए ,लखनवी कुरता पजामा पहने जिनका पहनावा और रंग रूप चीख चीख कर उनके उर्दू शायर होने का एलान कर रहा था )पान की पीक थूककर उन्होंने जो सांकेतिक तीन बिंदु अपने वाक्य के आगे छोड़ दिए थे जो बात के अभी अधूरी होने के धोतक थे उनके आगे उन्होंने अपने शब्द फिर टिका दिए( चरित्रगत पोस्टमार्टम यानी चीर फाड़ के अनुभव जीवन में पहली मर्तबा ही हो रहे थे मुझे )|
‘’ गालिबन ये जनाब ऋग्वेद के रचयिताओं के खानदान से ताल्लुक रखते हैं या फिर कबीर रैदास की परिपाटी के क्यूँ कि उस वक़्त में लेखक कडा श्रम भी करते थे और खाली वक़्त में ऋचाएं या साखियाँ /दोहे लिखा करते थे | सूरदास तो थे ही ‘’सूरदास’ लिख पढ़ भी नहीं पाते थे और नियति (हम गरीब लेखकों की विडंबना की तर्ज़ में )देखों कि सैकड़ों वर्षों बाद आज भी उच्च शिक्षा के पाठ्यक्रमों में ठाठ से जमे बैठे हैं |बताओ.ज़रा ..उसने दुसरे विद्वान् की और करुना से देखा ..सहमती का दुःख जिसके चेहरे पर खेल रहा था...फिर अचानक स्वर बदलकर कहा जो मुझसे सम्बंधित था ‘’लेकिन बरखुरदार आपको इत्तला दे देवें कि अब ऐसा नहीं है ज़माना करवट ले चूका है |अब राइटर साहित्य का फुल टाईमर है |वैसा श्रम नहीं करता सिर्फ लिखता है |..वो बुद्धिजीवी है ....|वैसे आपकी सूचनार्थ श्रमजीवियों का हमारे यहाँ एक अलग वर्ग है जिन पर साहित्य रचना अब किसी ख़ास विचारधारा को मानने का संकेत भी है और उस पर बड़े बड़े आयोजन लेखन और बहस मुहाव्से करना एक चलन भी ...समझे के नहीं ?

मैंने कहा -जनाब आप लोग क्या कह रहे हैं हमें सचमुच कुछ समझ में नहीं आ रहा है |हम तो आप जितने पढ़े लिखे विद्वान नहीं| सधारण से गंवई किस्सागो हैं |कल्पना के पंखदार घोड़े उड़ाते हैं उसी के पीछे बिठा लेते हैं अपने हुन्कारियों (किस्से सुनने वालों )को खिला आते हैं एकाध चक्कर यथार्थ से दूर किसी सपनीली दुनिया का |बस लोग भी खुश हम भी |भरे पेट में ये हलके फुल्के किस्से मन को ठंडक देते हैं और खाली पेट में भूख को राहत |जहाँ तक मुझ जैसे किस्सागो का सवाल है पेट भर खाना और देह पर कपडे के लिए इतना बहुत है | कद से ऊंचे सपनों का ज़िंदगी में दाखिल हो जाना बहुत डराता हैहमें |दरअसल हमारा मकसद आप बड़े पढ़े लिखे बुद्धिमानों जैसा कोई समाज सुधार या अन्याय से मुठभेड़ ,या कोई पर्दाफ़ाश करना नहीं

(अरे स्टिंग ओपरेशन की बात कर रहा है ...एक ने अपने निकटस्थ साथी को कुहनी मारते फुसफुसाते हुए कहा |) मैंने अपना कहना जारी रखा .’’सच पूछिए सरकार तो हमारे देस में इन सबकी ज़रुरत ही नहीं पड़ती |सब अपना काम करते हैं मेहनत मजदूरी करके पेट पालते हैं कोई छोटा बड़ा नहीं एक दुसरे की फ़िक्र करते हैं |जब कभी कोई तनाव या दुःख होता है तो हमसे हलके फुल्के किस्से सुन संतुष्ट हो जाते हैं |ज़िंदगी जैसी भी मिली है खुशी २ जीते हैं और मौत को प्रकृति का एक ज़रूरी नियम मान उसका स्वागत करते हुए विदा होते हैं |न ज़िंदगी पा लेने की खुशी ना मौत पर हाहाकार | हमारे किस्से ‘’भाषाई कु संस्कार, स्त्री मुक्ति आन्दोलन ,या विचारधाराओं की माथापच्ची से मुक्त जादुई कालीन,बोलने वाली नदी, बेताल पचीसी ,रूप बसंत,केतकी और कुंवर भान की कहानी ,सिंहासन बतीसी विक्रमादित्य का न्याय जैसे सीधे साधे होते हैं...हम ज़िंदगी जैसी मिली है उसे उतनी ही सहजता से जीने में विशवास करते हैं उसे बेवजह जटिल नहीं बनाते ..न शब्दों से ना सोच से ..|

मेरी बात सुनकर वो लोग कुछ देर एक दूसरे की और देखते रहे फिर एक ने कहा अरे भैये एक ही बात है लो मिलाओ हाथ ...हम तो समझे थे कोई बड़ा फर्क है हम्मे तुममे ...अरे तुम जो किस्से सुनाते हो उन्हें हमारे यहाँ फेंटेसी कहते हैं | ‘’क्लौड ईथरली और ब्रम्हराक्षस का शिष्य का नाम तो खैर पहुंचा नहीं होगा तुम तक |काफ्का का ‘’मेतामोर्फोसिस’’तो क्या ही सुना होगा इन्होने! एकाध हालीवुडाना फिल्म भी देखे होते तो हमारा मंतव्य भांप लेते ये.... है के नहीं !आदमी ने अपने साथियों की और कन्खियाते हुए कहा | फिर मेरी और मुखातिब होते हुए बोला ‘’खैर बस इतना जान लो कि साहित्य के बाज़ार में आजकल लेटेस्ट इन्ही की मांग है लेटेस्ट फैशन जानते हो न बस वही ...इसे इनोवेटिव फिक्शन भी कह सकते हैं |आज मुक्तकों ,व्यंजनाओं,क्षेपकों का युग है खैर अभी आप ये जटिल शब्द नहीं समझेंगें |आप तो महाशय साहित्य के खुदरा उत्पाद हैं वो क्या कहते हैं उसे !...हाँ ... प्रतिभा का कच्चा माल ...आपके प्रोडक्ट को तराशना ,बेचना मोल भाव लगाना हम साहित्य के महाजनों का काम है ...हीरा जब तक तराशा ना जाये ज़मीन के पेट में सोया कोयला ही तो होता है किस काम का बताइए तो ज़रा ?उसने शायद कोई लतीफा कहा था क्यूँ कि बाकी सब लोग इस बात पर हो हो हो हो करके हंसने लगे थे |न जाने मुझे ऐसा क्यूँ लग रहा था कि उन विद्वानों का हर हंसना मुझ पर ही ख़त्म हो रहा था खैर |

मै कुछ कहता इससे पहले ही उस ‘’मॉनीटर’’ टाइप बुद्धिजीवी ने कहा जो संभवतः उस ‘जमात’ का ‘’वेदव्यास’’ था   

‘’श्रीमान वैसे आपकी भाषा में काफी वाग्दोष (व्याकरण संबंधी दोष )भी हैं ,यू नो साहित्यकार की भाषा में एक कसावट होनी चाहिए एक सधी हुई सम्प्रेश्नीय भाषा होनी चाहिए ...एक ‘’मेटालिक इफेक्ट ‘’समझ रहे हैं ना आप ?

जी नहीं कुछ नहीं समझ रहे ना समझना चाहते |हम जो हैं वही बने रहना चाहते हैं |हमें नहीं चाहिए आपकी वो विचारधारा ,मेटालिक इफेक्ट,सधी हुई भाषा |मैंने खीझकर कहा ...अपने देश वापिस जाना चाहते हैं बस |हमें जाने दीजिये |मै सचमुच बहुत भूखा और थका हुआ था |

वो व्यक्ति मेरे निकट आया और मेरे कंधे पर हाथ रखकर बोला ‘’श्रीमान किसी ने लिखा है अपने को और भाषा को बचाने के लिए हो सकता है तुम्हे उस आदमी के पास जाना पड़े जो इस वक़्त नमक भी नहीं खरीद पा रहा है ‘’....वो आदमी तुम हो ...सिर्फ तुम ...’’उसके साथ खड़े सभी विद्वान उसकी हाँ में हाँ मिलाने लगे |न जाने क्यूँ लगा कि मै किन्ही आदिवासियों के गिरोह में फंस गया हूँ और मुझे बलि पर चढाने की कोशिशें की जा रही हैं भांति २ के प्रलोभन दिए जा रहे हैं ...|उन लोगों ने अपने वाक् बाणों के तीर मुझ पर तान लिए हैं और मै एक निरीह पशु सा उनके बीच खड़ा थरथरा रहा हूँ |(अपने अद्रश्य सींगों का प्रहार कर मैंने खुद को उनके चंगुल से बचाने का अंतिम प्रयास किया |)

हमारी तौहीन मत कीजिये हम किस्सागोओं में खुदा की सिफ़ात होते है |मैंने रुआसे होते हुए कहा
 अरे आप तो नाहक बुरा मान गए जी

हला आदमी (फिर से ) -अरे ये आपकी बुराई नहीं कर रहे बंधूवर बल्कि आपका भाषाई परिष्कार करने की चेष्टा कर रहे हैं |आप अभी साहित्य में नए नए मौलवी हैं जानते नहीं न उनके कील औजार |याद रखो चाहे संगीत हो,साहित्य या कला नए फैशन का पल्लू कसकर पकड़े नहीं चलोगे तो पल्लू खुद से तुम्हे छुडा लेगा |बहुत पीछे छूट जाओगे ...समझ रहे हो न! अब मै वहां खड़ा नहीं रह सका खुद को अब इससे ज्यादा मूरख सिद्ध होते हुए देखते जाने का माद्दा ख़त्म हो चूका था मुझमे अब |वहां बड़े बड़े पुरोधा थे उनके हाव भाव चेहरे मोहरे से पांडित्य टप टप टपक रहा था उनके सामने मै अपनी खंडहर ठेठ किस्सागोई को लटकाए घूम रहा था ...|मै अकेला था ... मै अक्षौहीनी (चतुरंगी सेना ) से घिरा था |मै बड के पेड़ के नीचे बैठकर सुस्ताने लगा |वो कुछ दूरी पर एक गुट बनाकर खड़े हो गए ...मैंने ऑंखें बंद कर लीं

मैं भी बुद्धिमान होना चाहता हूँ
शास्त्रों में बताया गया है बुद्धिमत्ता क्या होती है
संसार के झमेलों से बचकर रहना
जो थोडा समय बचा है उसे ठीक से गुजार देना
किसी से डरे बिना ,बिना हिंसा किये
हर बुराई का ज़वाब अच्छाई से देना
कामनाओं को पूरी करने के बजाय भुला देना
यही सब बुद्दिमत्ता के लक्षण हैं
इनमे से कोई चीज़ मेरे बस की नहीं
सचमुच मैं अँधेरे दौर में जीता हूँ (बर्तोल्ड ब्रेख्त-अनुवाद असद जैदी )

                   
                          अप्रकाशित उपन्यास किस्सों के कोलाज का एक अंश

परिचय और संपर्क

वंदना शुक्ला
कहानी संग्रह और उपन्यास प्रकाशित
संगीत और रंगमंच में गहरी रूचि  
भोपाल में रहती हैं

मो.न. - 09928831511